कोलकाता पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र रही पश्चिम बंगाल पुलिस

  • 2:53
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2023
46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल पुलिस का स्टॉल रविवार को दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना. जागरूकता के लिए 'सेफ ड्राइविंग' के संदेश को प्रदर्शित करने वाले असाधारण स्टॉल में विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद प्रदर्शित किए गए. उच्च स्तरीय गोला-बारूद का प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में आगंतुक स्टॉल पर पहुंचे. कोलकाता पुस्तक मेले में किताबों के बीच बम, बंदूक, राइफल, पिस्तौल, ड्रोन और पुलिस से जुड़ी ऐसी तमाम चीजें एक अलग तरह का आकर्षण आकर्षित कर रही हैं.