पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि बोलने की आजादी को खत्म करने और नफरत को हवा देने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने 'लोकतंत्र की रक्षा' के लिए आवाज उठाने की जरूरत पर जोर दिया. साल्ट लेक में 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि "कुछ लोग देश में नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं", और उन्होंने शांति और एकता का आह्वान किया.