पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी आज अपने घोषणा पत्र का ऐलान करेगी. इससे पहले यह तीन बार घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह नौ मार्च को घोषणा पत्र जारी करेगी लेकिन कोलकाता में आग की घटना और नौ लोगों की मौत के बाद पार्टी ने इस कार्यक्रम को 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था. 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बनर्जी पर हुए कथित हमले की पृष्ठभूमि में घोषणा पत्र जारी नहीं किया था और 14 मार्च को बिना किसी जानकारी के इसे स्थगित कर दिया गया था.