विधानसभा चुनावों को लेकर आज होने वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को टाल दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल देर रात तक चुनाव समिति की बैठक चली थी. पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि किसी भी तरह के उकसावे में न आएं. भवानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लड़ने की पेशकश की. बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें नंदीग्राम से ममता के खिलाफ उतारा जाए तो वे कम से कम 50,000 वोट से उन्हें हराएंगे. नंदीग्राम, भवानीपुर समेत करीब 15 सीटों पर अंतिम फ़ैसला पीएम नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा और अमित शाह पर छोड़ा गया है.