PM Modi Namibia Visit: इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया में मिले एक बेहद खास 'वेल्वशिया सम्मान' के बारे में। यह सम्मान नामीबिया के एक दुर्लभ और ऐतिहासिक पौधे के नाम पर है जो 2000 सालों तक जीवित रह सकता है! जानिए क्या है वेल्वशिया (Welwitschia) पौधे की खासियत और क्यों पीएम मोदी के नेतृत्व की तुलना इस अद्भुत पौधे से की गई है। यह सम्मान भारत-अफ्रीका के मजबूत होते रिश्तों और वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद का प्रतीक है।