दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरत होने या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब वर्क फ्रॉम होम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी.