पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सांप्रदायिक तनाव के बीच हुई शादी

  • 2:08
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2017
पश्चिम बंगाल में ये शादियों के दिन हैं और बशीरहाट में सांप्रदायिक तनाव की वजह से एक शादी लगभग टलते-टलते रह गई. दूल्हा मुंबई में काम करता है और उसे चुपके-चुपके बस में आना पड़ा. वधू को लगा कि वो पहुंच नहीं पाएगा, लेकिन आख़िरी समय में सब जुट गए. बस 400 की जगह 40 मेहमानों के बीच हुई शादी.

संबंधित वीडियो