कोरोना लॉकडाउन के चलते कई उद्योगों पर बड़ी मार पड़ी है. बनारस का साड़ी उद्योग भी इनमें से एक है. दूसरी लहर के बाद बाजार खुले तो हैं लेकिन बाजार में खरीदार ही नहीं हैं. हैंडलूम के करगे बंद पड़े हैं. पुराना रखा माल बिक नहीं रहा है. नया माल बनाने के लिए बाजार में कोई ऑर्डर भी नहीं दे रहा है. लिहाजा आज बुनकर बेहद परेशानी में हैं और इसका अंत भी उन्हें फिलहाल नजर नहीं आ रहा है.