दूसरे काम करने को मजबूर बुनकर

  • 5:59
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2020
कोरोना के लॉकडाउन ने बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े बुनकरों की ज़िन्दगी के ताने बाने को बुरी तरह से उलझा दिया है. और ये कब तक सुधेरगा इसका कोई पता नहीं लिहाजा हर तरफ से निराश हो चुके ये बुनकर अब रोजी रोटी के लिये दूसरे धंधे की तरफ मुड़ चले हैं , इसमें कोई चाय बेच रहा है तो कोई चाट , कोई फेरी लगा रहा है तो कोई ऑटो चला रहा है.

संबंधित वीडियो