कोरोना के लॉकडाउन ने बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े बुनकरों की ज़िन्दगी के ताने बाने को बुरी तरह से उलझा दिया है. और ये कब तक सुधेरगा इसका कोई पता नहीं लिहाजा हर तरफ से निराश हो चुके ये बुनकर अब रोजी रोटी के लिये दूसरे धंधे की तरफ मुड़ चले हैं , इसमें कोई चाय बेच रहा है तो कोई चाट , कोई फेरी लगा रहा है तो कोई ऑटो चला रहा है.