Maharashtra Rain News: इस पूरे मामले में कई पहलू हैं... उनमें एक पहलू भ्रष्टाचार का है तो दूसरा पहलू ये भी है कि हम अपने शहरों को किस तरह से गढ़ रहे हैं कि ज़रा सी बारिश के आगे सारी व्यवस्थाएं दम तोड़ने लगती हैं... क्या ऐसा नहीं लगता कि हमने जब शहर बसाने शुरु किए तो उन जगहों की कुदरती ढालों पर हर जगह अतिक्रमण कर दिया जहां से होकर कभी पानी बह जाया करता था... दरअसल एक बड़ी वजह ये भी है... एक तो हमारे अधिकतर शहर और कस्बे बेतरतीब बसते चले गए... दूसरा जब उन शहरों में नागरिक सुविधाओं का विकास किया गया तो हमने उन ढलानों की परवाह नहीं की जहां से पानी बहकर नदी में चला जाया करता था... हर जगह हमने अतिक्रमण कर लिया... अब हाल की ही इन तस्वीरों को देखिए...