Weather Update: Himachal Pradesh में Monsoon से आफत, मलबें में दबी 3 गाड़ियां | Shimla

 

Weather Update: हिमाचल (Himachal Pradesh) में मानसून (Monsoon) की एंट्री के साथ ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला में बरसात की पहली बारिश के बाद ही तबाही का मंजर देखने को मिला. चमियाना शुराला सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिसमें 3 गाड़ियां दब गई. बीती रात राजधानी शिमला (Shimla) में भी जमकर बारिश हुई. करीब 2 घंटे तक शिमला में तेज बारिश का दौर जारी रहा.

संबंधित वीडियो