Weather Update: शनिवार से मार्च महीने की शुरुआत होने वाली है..लेकिन उससे पहले ही मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है..। कहीं बाढ़ आ गई तो कहीं बारिश है कहीं भीषण बर्फबारी होने लगी...तो भीषण गर्मी की भी हिदायत है...। उत्तराखंड के चमोली से तो दिल दहलाने वाली खबर आई...ग्लेशियर धंसा और 57 मजदूर दब गए. गनीमत है कि अब तक 32 मजदूरों को निकाल लिगया है...लेकिन 25 मजदूरों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है.।