Weather Update: Delhi-Noida में गर्मी निकालेगी जान, अगले 2 दिन बरसेगी आग, जानें मौसम का हाल

  • 3:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2025

अप्रैल का महीना चल रहा है और अभी से मौसम का ये हाल है मानों जून आ गया हो..आसमान से आग बरस रही है औऱ लोग इसमें झुलस रहे हैं..मगर अभी तो बस शुरुआत है क्योंकि अभी ये हाल और बिगड़ने वाला है..गर्मी अभी और सताने वाली है खास तौर पर दिल्ली और नोएडा में...7 अप्रैल, सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री पर पहुंच गया..इस सीजन में पहली बार पारा 40 के पार पहुंचा है..आने वाले दिन अभी ऐसे ही जलाने वाले हैं..ये पारा और ऊपर चढ़ने वाला है औऱ तपिश और बढ़ने वाली है.. 

संबंधित वीडियो