Weather Update: वसंत के इस मौसम में उत्तर भारत के कई इलाकों में लोग जब अपने रज़ाई-कम्बल, जैकेट-स्वेटर वापस पैक करने जा रहे थे कि सर्द मौसम अचानक लौट आया. हवाओं में ठंडक ऐसी आई कि लोगों को फिर गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. आज तो दिल्ली-एनसीआर की हवा में ठंड कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई. बीते कुछ दिनों में मौसम ने जो अंगड़ाई ली है उससे सर्दियों के फिर लौटने का अहसास हो गया. ये सर्दी कब तक रह सकती है, क्योंं अचानक लौट आई वो भी तब, जब फरवरी का मौसम ऐतिहासिक तौर पर गर्म रहा. आने वाले दिनों में किस तरह का मौसम हम देखने जा रहे हैं. इस बार की गर्मियां क्या गुल खिलाएंगी.