स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में स्थानीय समुदाय को शामिल करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, केरल के वायनाड में स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय सागदेव ने कहा कि आदिवासी समुदायों का विश्वास पाना जरूरी है. इसलिए वायनाड में उनका प्रयास समुदाय के स्थानीय युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा देना है जो अब वे एडवाइजर के रूप में काम करते हैं और दूसरों और आदिवासी समुदाय के बीच सेतु होते हैं.