NDTV Khabar

हम भारत के लोग : AAP और कांग्रेस का 60 सीटों पर होगा समझौता या राहें हो जाएंगी जुदा

 Share

I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. AAP औऱ TMC ये दो घटक ऐसे हैं, जिनसे कांग्रेस को असल में माथापच्ची करनी है ताकि सीटों को लेकर कोई सहमति बनाई जा सके. AAP की दो राज्यों दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं और ये दोनों राज्य उसने Congress से छीने हैं. आम आदमी पार्टी इसके अलावा गोवा, गुजरात और हरियाणा में भी पैर पसार रही है..इस राज्यों में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर होती आई है. ऐसे में 59 लोकसभा सीटों पर दोनों दलों की दावेदारी है. स्थानीय नेता वर्चस्व अपना अपना रखना चाहते हैं, लेकिन दोनों ही पार्टियों के आला नेता एक फार्मुले पर विचार कर रहे हैं .. देखिये हमारी एक्सकलूसिव रिपोर्ट -



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com