हमने 120 शहरों में करीब 6 लाख राशन किट वितरित किए : चंदन मेंदीरत्ता

जोमैटो फीडिंग इंडिया के चंदन मेंदीरत्ता ने टेलीथॉन #HungerFreeIndia में कहा, 'ज़ोमैटो पिछले छह वर्षों से लोगों को खाना खिला रहा है और हम भूख की समस्या से भी निपटने की कोश‍िश कर रहे हैं. हमें एहसास हुआ कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिक सबसे अधिक पीड़ित हैं और इसलिए हम राशन किट के साथ उनके पास गए. पिछले डेढ़ महीनों में हमने 120 शहरों में करीब 6 लाख राशन किट वितरित किए हैं.'

संबंधित वीडियो