रास्ता संकरा होने से ऑपरेशन पूरा करने में हुई दिक्कत: श्रीनिवास, असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ

  • 3:08
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2020
पीरागढ़ी में बैटरी फैक्टरी लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है. लेकिन इस घटना में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना इतनी भयनाक थी कि NDRF की दो टीमों को घंटों लग गए फंसे लोगों को बाहर निकालने में. NDTV ने NDRF के असिस्टेंट कमांडर श्रीनिवास से पूरी घटना को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें करीब साढ़ नौ बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद उनकी दो टीमें मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि उनकी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती संकरे रास्ते से जाते हुए लोगों को बाहर निकालने का था. इस ऑपरेशन में कई लोगों को अंदर से सुरक्षित बाहर भी निकाला गया.

संबंधित वीडियो