बीजेपी के बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एनडीटीवी इंडिया की निधि कुलपति के साथ बातचीत में कहा कि ये कहना ग़लत है कि बीजेपी मांझी की हिमायती है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का नहीं, बल्कि जेडीयू का झगड़ा है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ये आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र के इशारे पर मांझी को आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि मांझी को कैबिनेट का विस्तार नहीं करने का सुझाव राज्यपाल ने ही दिया।