"हम तबाही के निकट जा रहे हैं" : अमिताव घोष ने क्लाइमेंट चेंज पर NDTV से कहा

प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज हम जो भी कर रहे हैं, उससे हम तबाही की तरफ जा रहे हैं. आज कल देश में हीट वेव हो रहा है. इटली में भी हालात वैसे ही हैं. यहां की सबड़े बड़ी नदी रीवर पो में भी अब पानी नहीं है.

संबंधित वीडियो