जम्मू-कश्मीर में दिन बीतने के साथ-साथ पाबंदियों में छूट दी जा रही है. एनडीटीवी ने जम्मू-कश्मीर के सलाहाकार विजय कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दिन पर दिन हालात समान्य हो रहे हैं. हम राज्य की जनता को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमें फेक न्यूज से बचने की जरूरी है. यही वजह है कि हम ऐसी खबरों पर पैनी नजर रख रहे हैं. राज्य में सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई है ताकि स्थानीय लोगों को सुरक्षा दी जा सके. सोमवार से राज्य में स्कूल खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लैंडलाइन सेवा शुरू करने के बाद हम जल्द ही मोबाइल सेवा भी शुरू करने जा रहे हैं. जल्द ही घाटी में 100 फीसदी मोबाइल सेवाएं शुरू कई जाएंगी.