नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि केरला में आई बाढ़ के बाद जिस तरह से वहां रहने वाले लोगों ने अपनी हिम्मत दिखाई वह काबिले-तारीफ है. बैगर इस हिम्मत के कोई भी केरल को बेहतर नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि केरल में पानी कम होने के बाद अब बीमारियों के फैलने की संभावना ज्यादा है. इन्हें रोकने के लिए समय रहते कुछ करना होगा.