Wayanad Landslide | तबाही की असली तस्वीर अब भी साफ नहीं : Arif Mohammed Khan

  • 6:33
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2024

केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले में भूस्खलन (Landsliding) से भारी तबाही हुई है. इस त्रासदी में अब तक करीब 291 लोगों की मौत होने की सूचना है. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. केरल में जहां हर साल भारी बारिश हो रही है वहीं भूस्खलन जैसी प्राकृतिक विभीषिकाएं भी बढ़ गई हैं. वायनाड के हालात को लेकर हमारी सहयोगी मारिया शकील ने वहां के गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान (Arif Mohammed Khan) से बात की.

संबंधित वीडियो