नरसिंहपुर में चुनाव से पहले स्कूल के छात्रों का 'जल सत्याग्रह'

  • 4:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2023
नरसिंहपुर (Narsinghpur) के गाडरवारा विधानसभा (Gadarwara Assembly) के घूरपुर गांव के स्कूली छात्र-छात्राओं सहित कई ग्रामीण सीतारेवा नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को रोज सीतारेवा नदी (Sitarewa River) पार कर के स्कूल जाना पड़ता है। वहीं पुल नही होने की वजाह से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नदी में पुल नहीं बनेगा तब तक वो चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. #narsinghpur #gadarwara #mpelection2023

संबंधित वीडियो