केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में देश के जलाशयों में कम हुए पानी से जुड़े आंकड़ें आए हैं. 30 मई को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले पानी कम हुआ है. महाराष्ट्र के जलाशयों में 60 फीसदी कम हुआ है वहीं आंध्र प्रदेश के जलाशयों में समान्य से 84 फीसदी पानी कम हुआ है. तमिलनाडु, तेलंगाना और गुजरात के जलाशयों का भी यही हाल है.