पानी के लिए देश के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. दक्षिण भारत में चेन्नई से लेकर उत्तर भारत में दिल्ली तक कई इलाके पानी के लिए तरश रहे हैं. कई इलाकों में पीने का पानी भी नहीं है. कुछ समय पहले चेन्नई को लेकर खबर आई थी कि शहर में पानी का श्रोत सूखने वाला है. इसके अलावा देश के कई ऐसे और इलाके हैं जहां पानी की खासी किल्लत है. नीति आयोग की मानें तो जैसे हालात हैं उसके मुताबिक 2020 तक 21 शहरों में तो भूजल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.