प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के तहत देश भर के 49 बच्चों का चयन हुआ, जिन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. शुक्रवार को इनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. ये पुरस्कार वीरता, स्पोर्ट्स, इनोवेशन, आर्ट एंड कल्चर, स्कॉलैस्टिक और सोशल सर्विस में अहम योगदान के लिए दिया गया है. आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी बच्चों से मिलीं और इनका हौसला बढ़ाया.