Aston Martin Vantage, Euler Storm EV, Suzuki Access 125 का Review देखिए | NDTV Auto Show

NDTV Auto Show: आप सभी दर्शकों का NDTV ऑटो शो के छियालीसवें एपिसोड में स्वागत हैं। इस हफ्ते का एपिसोड है रोमांच से भरपूर। सबसे पहले हमने सवारी की नयी एस्टोन मार्टिन वान्टेज की, जो की एक बेहतरीन स्पोर्ट्सकार हैं और एक ब्रिटिश आइकॉन भी है। फिर हम सीधे आ जायेंगे ओइलर स्टॉर्म EV पर, जो की एक नयी छोटी इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल है। इसमें हैं ढेर सारे फीचर्स जो बनाते हैं ड्राइवर की ज़िन्दगी आरामदायक। आखिर में हमने सवारी की नयी सुजुकी एक्सेस 125 की। कैसी रही इसकी माइलेज और कैसा था स्कूटर का परफॉरमेंस, जान ने के लिए देखना न भूले NDTV ऑटो शो। 

संबंधित वीडियो