Watch: मवेशियों से बचने के लिए दौड़ा शख्‍स, पानी में गिरा | Read

  • 0:48
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2022
इंटरनेट ऐसी हजारों वीडियो क्लिप से भरी हुई हैं, जो हमें खूब गुदगुदाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक शख्‍स को मवेशियों ने दौड़ा लिया. मवेशियों से बचने के लिए वह दौड़ लगाता है और गिरते पड़ते किसी तरह से वहां से भागता है. वीडियो को वायरल हॉग द्वारा साझा किया गया था और इसे अब तक करीब 40 हजार बार देखा जा चुका है. Video credit: ViralHog)