Watch: खतरनाक स्टंट के दौरान बांध की दीवार से गिरा युवक, अब केस का करना पड़ रहा सामना  | Read

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर के श्रीनिवास सागर बांध पर खतरनाक स्‍टंट के दौरान जमीन पर गिरे 20 साल के एक युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वीडियो में युवक को ऊपर से बहते पानी के बीच बांध की दीवार पर चढ़ते देखा जा सकता है. उसके इस खतरनाक कारनामे को देखते हुए बड़ी संख्‍या में लोग नजर आ रहे हैं. युवक करीब 25 फुट की ऊंचाई पर पहुंच भी जाता है. हालांकि इसके बाद वह गिर जाता है. बांध की दीवार करीब 50 फुट ऊंची है.