प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के साथ मंच साझा किया. एनसीपी में टूट के बाद ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी और शरद पवार आमने-सामने थे. इस दौरान ऐसा लगा ही नहीं कि इनके बीच कुछ दूरियां हैं.
प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पवार शामिल हुए. प्रधानमंत्री को उनके ‘सर्वोच्च नेतृत्व' और ‘नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.