Lok Sabha Election के बीच Warren Buffett ने PM Modi के बारे में कही ये बात | Kahabar Pakki Hai

Warren Buffett On India: अहमदबाद (Ahmedabad) वो शहर है जहां आर्थिक रूप से ताकतवर होते गुजरात (Gujarat) और भारत की झांकी देखने को मिलती है. और इसी अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से आज हम आपको बहुत खास खबर दिखाने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी लगातार कह रहे हैं कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन के रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी पूरे भरोसे के साथ भारत के शानदार भविष्य की गारंटी दे रहे हैं. आज आर्थिक जगत के एक बहुत बड़े नाम. निवेश की दुनिया की एक दिग्गज हस्ती ने भारत के बारे में जो बात कही है. उसे पीएम की इसी गारंटी पर भरोसा माना जा रहा है..ये रिपोर्ट देखिए