230 लाख करोड़ का घोटाला कर्नाटक में वक्फ प्रॉपर्टीज के साथ हुआ है. अनवर मणिपाड़ी रिपोर्ट हाल ही में विधानसभा के सत्र के दौरान पेश की गई. हालांकि रिपोर्ट 8 साल पुरानी है लेकिन इसे विधानसभा में पहुंचने से रोकने की तमाम कोशिश की गई. सभी हथकंडे अपनाए गए. इस रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरशाहों ,नेताओं और कुछ धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों की मिलीभगत की वजह से अब भी तकरीबन 100 करोड़ रुपये का नुकसान वक्फ बोर्ड को हर महीने हो रहा है.