Waqf Amendment Bill: Waqf board पर जारी JPC मीटिंग में टीएमसी के सासंद कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान उनकी बहस हो गई और इसी चक्कर में उनके हाथ से पानी की बॉटल टूट गई और उनको चोट लग गई. सवाल है कि यह नौबत आई क्यों. आखिर क्यों इस मुद्दे पर विपक्षी सासंद मुखर है. इसी सब विषयों पर आज Election cafe show में चर्चा हुई.