वक्फ बिल (Waqf Bill) से जुड़ी जेपीसी रिपोर्ट (JPC Report) पर विपक्ष (Opposition) ने संसद में जबरदस्त हंगामा किया। इस बिल लेकर राजनेताओं और धर्मगुरुओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने कहा कि इस बिल को लेकर जो विरोध हो रहा है, हम इसके बिल्कुल खिलाफ हैं। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की रिपोर्ट को लेकर कहा हम वक्फ (संशोधन) विधेयक की मुखालफत करते हैं। वहीं वक्फ (संशोधन) विधेयक पर यासूब अब्बास ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक कहीं से भी सही नहीं है।