Waqf Act: वक्फ संशोधन कानून की बात हो या फिर पिछड़े और दलितों के विकास की या उनके आरक्षण की बात हो- संविधान की दुहाई दी जाती है। सत्तापक्ष आरोप लगाता है कि 2013 तक जो वक्फ कानून था उसमें संविधान की ऐसी की तैसी की गई है। विपक्ष कहता है कि जो हाल में वक्फ संशोधन कानून बनाया गया उसमें संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। यही बात दलितों को लेकर भी हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के सिरसा में आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर का अपमान किया और कांग्रेस के लिए कोई सगा नहीं है। उधर, विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी दलितों को वोट बैंक बना रही है और संविधान का अपमान कर रही है। ये रिपोर्ट देखिए