उत्तर प्रदेश में सोमवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच राज्य में 20 जिलों में 22,3000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक चलेगी. दूसरे चरण में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड हैं.