Voter List Scam: बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के बाद आय़ी लिस्ट में एक विचित्र शिकायत की गयी है। NDTV इंडिया की टीम को पता चला कि मुजफ्फरपुर में सकरा विधानसभा की कटेसर पंचायत के मोहनपुर में वोटर लिस्ट में कुछ बड़ी गलती हुई है। हिन्दू परिवारों के नाम पते वाली वोटर लिस्ट में मुस्लिम वोटर के नाम दर्ज हैं।ऐसा कैसे हुआ? किसने किया? क्यों किया? आइए समझते हैं।