लापता 39 भारतीयों की तलाश, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह जाएंगे इराक

  • 2:06
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2017
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इराक में अगवा भारतीयों के बारे में जानकारी के लिए अब वी के सिंह फिर इराक जाएंगे. लेकिन इस बीच उन पर सरकार के आश्वासनों को लेकर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है. विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ये जानने इस बार इराक के बादूश जेल तक जाएंगे कि आखिर आईएस के अगवा किए जाने के बाद 30 भारतीय जो यहां रखे गए थे उनका हुआ क्या. इस बारे में इराक ने पूरी मदद का भरोसा दिया है.

संबंधित वीडियो