Vivek Nagar Fire: Delhi के विवेक विहार के Baby Care Centre में भीषण आग का आंखो देखा हाल लोगों ने बताया

Baby Care Centre Fire: Delhi विवेक विहार के एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Centre Fire) में भीषण आग लग गई ...जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई... जबकि 11 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है...जिसमें से 5 घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है... बीती रात क़रीब साढ़े 11 बजे आग लगी... जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने आग पर क़ाबू किया... वहीं अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं लग पाया है... ग्राउंड पर हमारे सहियोगी ने चश्मदीदों से बात कर उनके आखों देखा मंजर का हाल बताया, देखिये 

संबंधित वीडियो