कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले मध्य प्रदेश सरकार (शिवराज सरकार) की अगर बात करें तो वहां पर एक योजना थी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले नवविवाहित जोड़ों को पैसे दिए जाते थे. अब फंड की कमी की वजह से वह पैसे नहीं बांटे जा रहे हैं. इसको लेकर लोग नाराज हैं. शिवराज सरकार निकाह के लिए 28 हजार रुपए देती थी. कमलनाथ सरकार ने इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया था.