पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में अपने सेलेक्टर ऐप को लॉन्च करने के मौके पर एनडीटीवी से खास बातचीत की. विस्फ़ोटक सलामी बल्लेबाज़ सहवाग का मानना है कि टेस्ट में भी विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए हालांकि ऋद्धिमान साहा फ़िट होकर वापस आ चुके हैं. स्टीवन स्मिथ के चोट पर चल रही चर्चा पर सहवाग का कहना है कि बल्लेबाज़ के लिए सुरक्षा ज़रुरी है लेकिन खुद बल्लेबाज़ को सही तरीके से खेलने की ज़रुरत है. दिल्ली में वीरेंद्र सहवाग ने एक एप लॉन्च किया जिसके बारे वे विस्तार से हमारे सहयोगी संजय किशोर को दिए एक इंटरव्यू में बता रहे हैं.