भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ किसी भी मतभेद से इनकार किया है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा, ‘मैंने भी पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है. मुझे भी ये सब बाहर से सुनने को मिलता है. अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता, तो पिछले दो-तीन साल से हम जिस तरह खेल रहे हैं, वह मुमकिन नहीं होता. मैं यह बात जानता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाबी के लिए ड्रेसिंग रूम में आपसी भरोसे का भाव और माहौल कितना जरूरी होता है. अगर वह नहीं होता तो आज हम वर्ल्ड क्रिकेट में जिस पोजिशन पर हैं, वहां नहीं होते. नंबर सात रैंकिंग से नंबर वन रैंकिंग तक हमारा सफर खेल, आपसी सम्मान और आपसी समझ की वजह से है. वनडे में भी हमारे खेल में निरंतरता इसी का नतीजा है.’