नज़ारा झारखंड के दुमका का है जहां सरसों के तेल से भरा कंटेनर सड़क किनारे पलट गया...बस फिर क्या था आस पास के गांव के लोगों ने अपने घरों से बर्तन उठाए और पहुंच गए बहते तेल को जमा करने.. देखते ही देखते कुछ लोेगों की भीड़ सैकड़ों में बदल गई..अब मुफ्त के माल को कौन छोेड़ता है..