लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. आज इस सिलसिले की नई कड़ी बैरकपुर के भाटपाड़ा में नज़र आई. गोलियां चलीं, बम चले और दो लोगों की मौत हो गई. ये सब उस दिन हुआ जिस दिन वहां एक नए पुलिस थाने का उद्घाटन होने वाला था. जिन गलियों में हुआ, वहां पुलिस भी जाने से हिचकती है. इस हंगामे और हिंसा के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पूरे बंगाल में ये सिलसिला पुराना है। टीएमसी और बीजेपी के बीच वर्चस्व की लड़ाई में सियासत और सांप्रदायिकता का घालमेल इसे और ख़तरनाक बना रहा है. इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं दिख रहा कि ये हिंसा कब थमेगी. हमारी सहयोगी मोनीदीपा बनर्जी की रिपोर्ट.