पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार जिले (Cooch Behar District) में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद CISF ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर उस पोलिंग बूथ (Polling booth) पर मतदान स्थगित कर दिया गया है और शाम को मुख्य निर्वाचन आयोग (Chief Election Commission) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस हिंसा (West Bengal violence) के बाद बीजेपी और टीएमसी में वार पलटवार का दौर तेज हो चला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने पर बंगाल में एक रैली में कहा कि, “कूचबिहार (Cooch Behar) में जो कुछ हुआ वह दुखद है, जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं. बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है.”