हापुड़ के गजालपुर गांव के लोगों ने एक मिसाल पेश की है. यहां के लोग पहले काफी समय तक एक पुल बनाने का आग्रह करते रहे. जब सरकार ने नहीं सुनी तो गांव में ने खुदसे श्रमदान कर इस पुल को बनाया और इसका उद्घाटन भी किया. बता दें कि पहले काली नदी पर पुल ने होने की वजह से गांववालों रेल पुल पार करने को मजबूर थे. कई बार तो ऐसा करते समय लोगों की रेल से कटकर मौत हो जाती थी.