Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें दम घुटने से 36 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने परिजनों से संवेदना जताई है और सरकार से रिपोर्ट मांगी है। तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है और मामले की जांच के लिए सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।