विजय माल्या ने कहा है कि सरकार पैसे वसूल करने की जगह, मुझे भारत लाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. NDTV ने ई-मेल के ज़रिए माल्या को कुछ सवाल भेजे थे जिसके जवाब में माल्या ने ये बात कही है. माल्या ने कहा कि मैं कब से बैंकों के सामने सैटलमेंट प्लान की पेशकश कर रहा हूं लेकिन बैंक को इन सैटलमेंट प्लान न मानने के लिए कहा गया. माल्या ने ये भी कहा कि उन्हें भगोड़ा कहे जाने की बात समझ से परे हैं क्योंकि वो 1988 से NRI हैं और 1992 से उन्हें यूके की परमानेंट रेसीडेंसी हासिल है.