एक हजार करोड़ की ठगी मामले में विघ्नेश्वरा का मालिक गिरफ्तार

  • 2:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2014
700 से ज्यादा निवेशक और 1000 करोड़ की ठगी, यह कहानी है उन लोगों की, जिन्होंने गुड़गांव के सेक्टर 74 में एक्वेरियस साइबर पार्क में निवेश किया और ठगी का शिकार हो गए। इस मामले में विघ्नेश्वरा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।